सिरसा। जेल में बंद बलात्कारी बाबा राम रहीम के करीबी दिलावर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिलावर को राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ में पुलिस ने दबोचा. पंचकूला कोर्ट ने उसे 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी के बाद फरार चल रही हनीप्रीत के बारे में कुछ जानकारी मिल सकेगी.
साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम के करीबी दिलावर को पुलिस की एसआईटी टीम ने सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया. दिलावर पर देशद्रोह, हिंसा भड़काने तथा राम रहीम को भगाने का षडयंत्र रचने का आरोप है. उसे सात दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.
राम रहीम को दोषी साबित होने के बाद से दिलावर इंसा अंडरग्राउंड हो गया था. माना जा रहा है कि पुलिस को दिलावर से राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की जानकारी मिल सकती है. हनीप्रीत भी राम रहीम को सजा मिलने के बाद से लापता है. देशद्रोह की आरोपी हनीप्रीत 25 अगस्त से फरार चल रही है.
आपको बता दें कि साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी साबित होने के बाद से दिलावर इंसा अंडरग्राउंड हो गया था. माना जा रहा है कि पुलिस को दिलावर से राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की जानकारी मिल सकती है. हनीप्रीत भी राम रहीम को सजा मिलने बाद से लापता है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।