रोहतक। रोहतक जेल में बंद गुरमीत राम रहीम के पड़ोसी रहे दलित नेता स्वदेश किराड़ ने जेल से बाहर आने के बाद कई राज खोला है. साध्वी के यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम दो दिनों तक शोर मचाने के बाद अब शांत है. जेल के अंदर राम रहीम को चक्की में बंद किया गया है. चक्की जेल प्रशासन की अप्रूवल सेल को कहते हैं, जिसमें 12 कैदियों के रहने की जगह होती है.
जेल में राम रहीम को दो काले कंबल और बिछाने के लिए बिस्तर दिया गया है. साथ ही दो नंबरदार दिए गए हैं. 24 अगस्त को जेल पहुंचने के बाद बाबा ने 25 और 26 अगस्त को कुछ नहीं खाया. इसके बाद वह खाना खाने लगा है. खाने में मिनरल वाटर की बोतल और फल वह अपने कैदी वाले खाते से ले रहा है. हालांकि वह बहुत कम बात करता है. बाबा को उसके सेल से बाहर नहीं निकाला जा रहा है. और न ही किसी औऱ को उसके सेल के आस पास जाने दिया जा रहा है. यहां पर केवल गिने चुने स्टॉफ मेंबर को ही जाने की इजाजत है.
जेल के बाहर अब भी सुरक्षा घेरा बना हुआ है. पहले यहां जेल के तीन किलोमीटर तक सुरक्षा घेरा था, जिसे अब एक किलोमीटर कर दिया गया है. यहां से आगे जाने से पहले हर किसी से कड़ी पूछताछ की जा रही है.
इससे पहले 24 अगस्त को जेल पहुंचने के बाद राम रहीम जेल के अंदर चिल्लाता रहता था कि मैं की कित्ता-साड्डा की कसूर.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।