प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लांच होने से पहले सभी मंत्रियों और बीजेपी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में जनता के बीच जाकर जीएसटी के फायदे बताने का फरमान दिया था. उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री जीएसटी के फायदे बताने के लिए महाराजगंज गए थे. इसके साथ ही वह यूपी सरकार के 100 दिन के काम का बखान भी करने वाले थे. लेकिन रमापति शास्त्री GST की फुल फॉर्म तक नहीं बता पाए. गौरतलब है की जीएसटी की आसान सी फुल फॉर्म गुड्स एंड सर्विस टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर) है.
हाल ही में हुई कैबिनेट मीटिंग में नरेंद्र मोदी ने अपने मुख्यमंत्रियों, सांसदो से कहा था कि वह जीएसटी से जनता को टैक्स में होने वाले फायदों के बारे में बताएं. उन्होंने कहा था कि जीएसटी लागू होना एनडीए सरकार के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है.
गौरतलब है कि भाजपा की पढ़ी लिखी सांसद मीनाक्षी लेखी ढंग से स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत तक नहीं लिख पाईं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें साफ दिख रहा है कि सांसद मीनाक्षी लेखी ने बोर्ड पर गलत तरीके से स्वच्छ और स्वस्थ लिखा है.
बीजेपी के मंत्री अपने हल्के ज्ञान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक का पात्र बन रहे हैं. वे जनता को ज्ञान बांटने गये और खुद ही घिर गये.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।