Friday, April 11, 2025
Homeराजनीति'दलित लड़की से शादी करें राहुल गांधी'

‘दलित लड़की से शादी करें राहुल गांधी’

Rahul Gandhi

अकोला। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सलाह दी है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को किसी दलित लड़की से शादी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दलित समुदाय के साथ केवल खाना खा लेने से जातिवाद नहीं खत्म होगा. बता दें, कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने शादी के सवाल पर कहा था, ‘यह एक पुराना सवाल है और मैं भाग्य में विश्वास करता हूं. जब होगी, तब होगी.’

रविवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने महाराष्ट्र के अकोला में कहा कि वह राहुल के लिए दलित कन्या ढूंढ़ने में मदद कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी कभी-कभी दलितों के घरों में जाते हैं. उनके साथ खाना खाते हैं. मैं समझता हूं कि उन्हें एक दलित लड़की के साथ शादी करनी चाहिए. यदि जरूरत होगी तो मैं लड़की ढूढ़ने में उनकी मदद कर सकता हूं.’ बता दें आठवले केंद्र की एनडीए सरकार में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री हैं.

आठवले ने कहा, ‘मेरा उनका अपमान करने का कोई इरादा नहीं है लेकिन मैं उन्हें देश के समक्ष एक उदाहरण पेश करने की सलाह दे रहा हूं. मैंने खुद एक ब्राह्मण लड़की से शादी की है जो जातिवाद को खत्म करने के लिए बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के मत अनुसार है. साथ बैठकर खाने से जातिवाद खत्म नहीं होगा.’

उन्होंने कहा कि जहां तक नेतृत्व क्षमता की बात है तो राहुल गांधी में बदलाव आया है. आठवले ने कहा, ‘वह अब पप्पू नहीं रहे. वह आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं और आशा करता हूं कि वह एक अच्छे नेता होंगे.’

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content