नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के नाम पर भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला ले लिया गया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अधिकारिक रुप से घोषणा कर दी है.
रामनाथ कोविंद देश के दूसरे दलित राष्ट्रपति बन सकते हैं. इससे पहले के. आऱ. नारायण भारत के दसवें राष्ट्रपति थे. उन्हें 1997 में राष्ट्रपति बनाया गया था. इससे पहले वे 1992 में उपराष्ट्रपति भी रह चुके हैं. उन्होंने त्रावणकोर विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स में अर्थशास्त्र की पढ़ाई की थी.
इससे पहले राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने उम्मीदवार के नाम पर फैसला करने के लिए बीते सोमवार को दोपहर 12 बजे भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
रामनाथ कोविंद 08 अगस्त 2015 को बिहार के गवर्नर बने थे. वहीं, कोविंद दो बार राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. यूपी से 1994 से 2000 और फिर 2000 से 2006 तक राज्यसभा सांसद रहे. इस तरह बीजेपी ने दलित कार्ड खेलकर रामनाथ कोविंद के नाम पर मोहर लगा दी है.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।