लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली योगी सरकार में अपराध दिन बे दिन बढ़ते जा रहे हैं पर हद तो तय हो गयी जब एक महिला से रेप की कोशिश भाजपा विधायक के आवास पर की गयी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित बटलर पैलेस में भाजपा विधायक के सरकारी आवास पर विधायक के नौकर और गनर द्वारा रेप का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है. गुरुवार रात हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें की हजरतगंज स्थित बटलर पैलेस में आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के साथ ही कई मंत्री और विधायक रहते हैं. वहीं भाजपा के वाराणसी कैंट से विधायक सौरभ श्रीवास्तव का भी सरकारी आवास भी है. बताते हैं कि गुरुवार रात को आवास में गनर मनोज तिवारी व नौकर सोहनलाल थे. उन लोगों ने गैराज में रहने वाली लड़की को उसके भाई के नाम आए वारन्ट की जांच करने के बहाने बुलाया था.
आरोप है कि विधायक के नौकर सोहनलाल ने गुरुवार रात गैराज पर आया और दरोगा द्वारा जांच के लिए विधायक आवास पर बुलाए जाने की बात कही. जिसके बाद पीड़िता अपनी मां के साथ वहां पहुंची. आरोप हैं कि गनर मनोज तिवारी ने पहले मां से तीन-चार सवाल पूछे, फिर उन्हें बाहर कर दिया और उसे अंदर बुला लिया. वह अंदर गई तो नौकर ने दरवाजा बंद कर लिया, फिर उसके साथ दोनों छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर दुराचार की कोशिश की. मौजूद लोगों ने विधायक सौरभ श्रीवास्तव को सूचना दी. विधायक ने इंस्पेक्टर हजरतगंज आनन्द शाही को फोन कर घटना की जानकारी दी.
इंस्पेक्टर आनन्द शाही ने बताया कि विधायक के घर से गनर व नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया. इंस्पेक्टर शाही ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ‘ए’, 384 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लड़की के बयान भी ले लिये गये हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।