नई दिल्ली। ताजमहल पर विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा विधायक संगीत सोम के विवादित बयान के बाद कुछ लोगों ने ताजमहल में शिवा चालीसा पढ़ी. सोमवार को कुछ लोगों ने ताजमहल के अंदर शिव चालीसा पढ़कर ताजमहल या तेजो महालय विवाद को और हवा दे दी.
राष्ट्रवादी स्वाभिमान दल के कार्यकर्ता ताजमहल के अंदर घुस गए. इसके बाद उन्होंने शिव चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया. जैसे ही उन्होंने शिव चालीसा पढ़ना शुरू किया वैसे ही सुरक्षा एजेंसियों में हडकंप मच गया. सीआईएसएफ के जवानों और दल के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर कहासुनी हुई.
काफी मशक्कत के बाद कार्यकर्ता ताजमहल के अंदर से बाहर निकाले गए. राष्ट्रवादी स्वाभिमान दल के नेता दीपक शर्मा का कहना है कि वो ताजमहल को तेजो महालय मंदिर मानते हैं. आज सोमवार को व्रत रखकर शिव चालीसा पढ़ने आए थे.
मालूम हो कि इससे पहले विनय कटियार भी ताज पर विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने दावा किया है कि शाहजहां ने इस स्मारक को बनाने के लिए हिंदू मंदिर को ध्वस्त किया. उन्होंने कहा कि ताजमहल एक हिंदू मंदिर हैं, जो तेजोमहल के नाम से जाना जाता है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।