Monday, February 24, 2025
HomeUncategorized25 अगस्त से मार्केट में आएगा 200 रूपए का नोट

25 अगस्त से मार्केट में आएगा 200 रूपए का नोट

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) कल (25 अगस्त) को 200 रुपए का नया नोट जारी कर देगा. यह महात्मा गांधी की नई सीरीज वाला नोट होगा. माना जा रहा है कि यह नोट नकदी की समस्या को हल करने के साथ साथ 100 रुपए के नोट पर पड़ रहे दबाव को भी कम करने की कोशिश करेगा.

आरबीआई ने एक रिलीज के जरिए जानकारी दी है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 25 अगस्त 2017 को महात्मा गांधी की नई सीरीज वाले 200 रुपए के नए नोट जारी कर देगा. इस नोट में गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.

माना जा रहा है कि 200 रुपए का नया नोट बाजार में फुटकर की किल्लत को खत्म कर सकता है. क्योंकि 500 और 2000 रुपए के नोट के बीच कोई अन्य मूल्यवर्ग का नोट नहीं होने के कारण छोटे नोटों की उपलब्धता को लेकर परेशानियां सामने आ रही हैं. वहीं आरबीआई का यह भी मानना है कि 200 रुपए का नया नोट तेजी से पापुलर हो जाएगा.

जानिए कैसा दिखेगा 200 रुपए का नया नोट:

  • महात्मा गांधी की नई सीरीज के साथ जारी किए जाने वाले 200 रुपए के नोट में उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.
  • यह नोट हल्के पीले रंग का होगा.
  • इसमें देवनागरी लिपि में 200 रुपए लिखा हुआ होगा.
  • केंद्र में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी.
  • माइक्रो लेटर में ‘RBI’, ‘भारत’, ‘India’ और ‘200’ लिखा हुआ होगा.
  • सिक्योरिटी थ्रेड पर भारत और आरबीआई लिखा होगा, जो रंग बदलने वाला होगा.
  • गारंटी क्लाज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का एंबलम महात्मा गांधी की तस्वीर के बाईं तरफ होंगे.
  • दाहिनी ओर अशोक स्तंभ की छवि होगी.
  • 200 रुपए के नोट में इस्तेमाल होने वाली स्याही कलर बदलने वाली होगी.
  • नंबर पैनल में अंक छोटे से बड़े आकार में होंगे, जो कि ऊपरी हिस्से में बाईं ओर निचले हिस्से में बाईं ओर होंगे.
  • नेत्रहीनों के लिए महात्मा गांधी के चित्र की इटैग्लिओ छपाई, अशोक स्तंभ का प्रतीक, 200 रुपए के साथ पहचान चिह्न एच को उठाया गया है.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content