गांधीनगर। तकनीकी गड़बड़ी के बाद चुनाव आयोग ने गुजरात के छह केंद्रों पर फिर से मतदान करने का आदेश दिया है. इन सभी मतदान केंद्रों पर दूसरे चरण का मतदान हुआ था. इसमें युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी के विधानसभा के क्षेत्र भी शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए शुक्रवार रात दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में मौजूद डेटा को हटा दिया.
जिन विधानसभा क्षेत्रों में दुबारा मतदान होना है उनमें- वाडगाम विधानसभा क्षेत्र की छानियां -1 और छानियां -2, विरमगाम विधान सभा के बूथ नंबर 27, दस्करोई विधानसभा के नवा नारोदा मतदान केंद्र, सावली क्षेत्र के नहारा -1 और सकरदा -7 में दोबारा के लिए चुनाव कराए गए आदेश दिए गए. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने वडगाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है.