Wednesday, February 5, 2025
HomeUncategorizedरिलायंस जियो का एक और धमाका, 2392 रुपये में मिलेगा यह स्‍मार्टफोन

रिलायंस जियो का एक और धमाका, 2392 रुपये में मिलेगा यह स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो ने अपनी एलवाईएफ सी सीरीज के दो शुरुआती स्मार्टफोन पर एक विशेष पेशकश की घोषणा की है जिससे इनकी प्रभावी कीमत घटकर लगभग आधी रह जाएगी. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि सीमित अवधि की यह पेशकश 22 अक्तूबर तक उपलब्ध होगी. बयान के अनुसार इस पेशकश के तहत 4699 रुपये कीमत वाले एलवाईएफ सी459 की प्रभावी कीमत 2392 रुपये और 4999 रुपये की कीमत वाले एलवाईएफ सी451 की प्रभावी कीमत 2692 रुपये होगी. ये हैंडसेट जियो की कुछ सेवाओं के साथ आएगा और ग्राहक को मोबाइल फोन की बाजार कीमत ही चुकानी होगी पर उसे 2307 रुपये कीमत के अतिरिक्त लाभ मिलेंगे.

इसके अनुसार इन लाभ में 99 रुपये की जियो प्राइम मेंबरशिप, 399 रुपए का 84 दिन वैधता वाला डेटा प्लान और अगले 9 रिचार्ज पर प्रति रिचार्ज 5जीबी डेटा के वॉउचर मिलेंगे जिसकी कीमत प्रति वॉउचर 201 रुपए है हालांकि इसके लिए ग्राहक को 149 रुपए से अधिक का रिचार्ज कराना होगा. उल्लेखनीय है एलवाईएफ सी सीरीज वोल्टी स्मार्टफोन है. यह रिलायंस रिटेल का ब्रांड है.

कंपनी ने 1500 रुपये की जमानती राशि के साथ ‘शून्य मूल्य प्रभाव वाला’ 4जी फीचर फोन हाल ही में पेश किया था. उसकी इस नयी पेशकश को शुरुआती स्मार्टफोन सीरीज में पैठ बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content