नई दिल्ली। टेलिकॉम सेक्टर में कंपनियां यूजर्स की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए नए प्लान्स पेश कर रही है. इसी क्रम में रिलायंस जियो ने नए दिवाली धन धना धन ऑफर का ओलान किया है. इसके तहत यूजर्स को 399 रुपये के रीचार्ज पर 100 फीसद का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने पोस्टपेड इनफिनिटी प्लान्स में अतिरिक्त लाभ की घोषणा की है.
इस ऑफर का लाभ आज यानी 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक उठाया जा सकता है. इसके तहत जियो प्राइम यूजर्स को 399 रुपये का पैक लेने पर 50 रुपये के 8 वाउचर यानी 400 रुपये के वाउचर मिलेंगे. इन वाउचर्स को 309 रुपये या इससे ज्यादा के पैस और 91 रुपये से ज्याद के एड-ऑन पैक्स के को रिचार्ज कराने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बता दें एक बार में केवल एक ही वाउचर रीडीम किया जा सकता है. इन सभी वाउचर्स का इस्तेमाल यूजर्स 15 नवंबर से पहले तक कर सकते हैं. यूजर्स इसे माइजियो एप, जियो वेबसाइट, जियो स्टोर, रिलायंस डिजिटल लार्ज फॉरमेट स्टोर और कंपनी के पार्टनर ऑफलाइन व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (जियो मनी, पेटीएम, अमेज़न पे और मोबिक्विक) से रीचार्ज करा सकते हैं.
अगर यूजर 399 रुपये का रिचार्ज कराते हैं और इसके साथ 50 रुपये का वाउचर इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 259 रुपये का पेमेंट करना होगा.
399 रुपये के प्लान में यूजर्स को पहले 1 जीबी डाटा दिया जा रहा था. वहीं, अब इस प्लान के तहत 10 जीबी डाटा प्रति बिलिंग साइकल में दिया जा रहा है. इसी के साथ 499 रुपये के प्लान में 20 जीबी, 649 रुपये के प्लान में 30 जीबी और 799 रुपये के प्लान में 40 जीबी डाटा दिया जा रहा है. 999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें प्रति बिलिंग साइकल 50 जीबी डाटा दिया जा रहा है.
अगर प्रीमियम प्लान्स की बात करें तो 1,199 रुपये के प्लान में 75 जीबी डाटा, 1,599 रुपये के प्लान में 100 जीबी डाटा, 1,999 रुपये प्लान में 125 जीबी डाटा और 2,999 रुपये के प्लान में 200 जीबी डाटा प्रति महीने दिया जा रहा है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।