नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर अकसर ही सोशल मीडिया में एक्टिव रहते है और फैंस के साथ सम्पर्क बनाए रहते हैं. इस बार उन्होंने सारा और अर्जुन के फर्जी अंकाउट को देखकर ट्विटर अकांउट पर गुस्सा जाहिर किया है और उन्होंने इन दोनों से जुड़े सभी फर्जी अकाउंट को हटाने की ट्विटर से अपील भी की है.
I reiterate the fact that my children Arjun & Sara are not on twitter. We request @Twitter to remove all such accounts at the earliest (1/2) pic.twitter.com/lbcdU546aS
— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 16, 2017
दरअसल, सचिन ने लगातार दो ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है कि मैं लगातार इस बात को दोहराता रहता हूं कि मेरे बच्चे (सारा और अर्जुन) ट्विटर पर नहीं हैं. मैं ट्विटर से अपील करता हूं कि वो इस तरह के सारे अकाउंट को जल्द से जल्द डिलीट करें.
Impersonation wreaks havoc, creates misunderstanding & traumatises us. I appeal to the platforms to take corrective measures immediately 2/2
— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 16, 2017
वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में सचिन ने कहा है कि, “दूसरों के नाम से अकाउंट चलाकर कुछ भी लिखना गलतफहमी पैदा करता है, जिससे हमें परेशानी होती है. मेरी ट्विटर से गुजारिश है कि वो फौरन इस मामले में एक्शन लें.” सारा और अर्जुन के फर्जी अकाउंट के चलते ‘क्रिकेट के मसीहा’ के शब्दों में तल्खी और गुस्सा दोनों देखा जा सकता है और उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इसे सार्वजनिक भी किया है, लेकिन इन सबसे इतर देखना होगा कि सचिन की नाराजगी के बाद ट्विटर कब और कैसे एक्शन लेगा.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।