बॉलिवुड स्टार सलमान खान भी करन जौहर की राह पर चल सकते हैं. अपने टीवी शो बिग बॉस के पहले उन्होंने अपने फैंस को यह कहकर खुशी दे दी है कि वह पिता बनने के बारे में सोच रहे हैं. दऱअसल सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें बच्चों से लगाव है और वह बिना शादी किए ही पिता बनना चाहते हैं.
50 की उम्र पार कर चुके इस बॉलिवुड अभिनेता ने सिंगल फादर बनने की इच्छा जताई. अगर सलमान सिंगल फादर बनते हैं तो वह भी करन जौहर और तुषार कपूर जैसे सितारों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. सलमान ने इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे पैरंट्स चाहते हैं कि मैं शादी कर सेटल हो जाऊं. मैं पिता बनना चाहता हूं और हो सकता है कि बिना शादी किए सिंगल फादर बनूं.’
फिलहाल सलमान खान अपने टीवी शो की तैयारी में बिजी हैं. सलमान ढाई दशक के करियर में उनका नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंच सकी. सलमान की पिछली फिल्म ट्यूबलाइट कुछ कमाल नहीं कर पाई और अभी वह टाइगर जिंदा है की शूटिंग भी कर रहे हैं.
Reporter/Jr. Sub Editor