Sunday, February 23, 2025
HomeUncategorizedसलमान की फिल्म ने तीसरे दिन भी कर डाली तूफानी कमाई, कमाए...

सलमान की फिल्म ने तीसरे दिन भी कर डाली तूफानी कमाई, कमाए इतने करोड़

नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई जारी है. इस फिल्म में दर्शकों को सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी खूब जम रही है. भारत ने पहले दिन जहां बंपर ओपनिंग लेते हुए 42.30 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की थी, तो दूसरे दिन भी ‘भारत’ ने 31 करोड़ की कमाई की थी. अब खबर आ रही है फिल्म ने तीसरे दिन यानी शुक्रवार को 25 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है. इस तरह से फिल्म ने तीन दिन में 96 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है. सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ की कमाई को लेकर बॉक्स ऑफिस इंडिया ने जानकारी दी है. सलमान खान और अली अब्बास जफर की जोड़ी जब भी बॉक्स ऑफिस पर आई है, उसने तहलका मचाया है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

सलमान खान, कैटरीना कैफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘भारत’ को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अपने पहले वीकेंड पर फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी. वैसी भी ‘भारत’ तीन दिन में 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है, जो कि एक रिकॉर्ड है. फिल्म दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब, मुंबई जैसी जगहों पर धाकड़ कमाई कर रही है. फिल्म में सलमान खान और दिशा पटानी पहली बार काम कर रहे हैं. इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

सलमान खान ने फिल्म ‘भारत’ की कमाई से एक बार फिर दिखा दिया है कि वो ही बॉलीवुड के सुल्तान हैं ये सलमान की किसी भी फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है. यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में जोरदार कमाई करेगी इसकी सभी को उम्मीद है. सलमान खान जब भी डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ आए हैं, उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इस तरह का करिश्मा किया है. फिर वह चाहे ‘सुल्तान’ हो या फिर ‘टाइगर जिंदा है’. इस तरह सलमान खान की अली अब्बास जफर के साथ मिलकर तीसरी बार जोरदार करिश्मा किया है. सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को बॉलीवुड से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और खूब तारीफें मिल रही हैं.

सलमान खान वैसे भी अपनी पिछली कुछ फिल्मों में कुछ हटकर करने की कोशिश कर रहे हैं जो ‘भारत’ में भी साफ नजर आती है. सलमान खान की ‘भारत’ न सिर्फ एक शख्स की कहानी है बल्कि इसके जरिये देश के बदलते स्वरूप और इसकी आत्मा की बात भी कही गई है. लेकिन फिल्म की लंबाई और बेवजह भरे गए गाने जरूर तंग करते हैं. हालांकि फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं. लेकिन आने वाले दिन ‘भारत’ के लिए काफी अहम रहने वाले हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Read it also-केरल / निपाह वायरस की दस्तक: एक व्यक्ति संक्रमित, दूसरे का सैंपल भेजा; 86 निगरानी में

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content