बिग बॉस सीजन-11 में इस बार कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया है जिनका गुस्सा हमेशा नाक पर रहता है. हम बात कर रहे हैं हरियाणवी डांसर सिंगर सपना चौधरी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के दामाद जुबैर खान और दिल्ली के मुनीष की. ये तीनों ऐसे शख्स है जिनकी पिछली लाइफ में झांक कर देखें तो ये कहने में जरा भी संदेह नहीं होगा कि ये आने वाले दिनों में किसी भी प्रतिभागी पर हाथ छोड़ सकते हैं. सपना चौधरी के बारे में तो यहां तक सुनने में आया कि वो कई बार अपने प्रोग्रामों के दौरान भी लोगों को चप्पल लेकर मारने दौड़ चुकी हैं. ऐसे में बिग बॉस के घर में पिछले दिनों जो देखने में आया वह दर्शकों को भले ना चौंकाता हो, लेकिन बिग बॉस के लिए सपना को शांत करना एक बड़ी चुनौती होगी.
सपना ने खुलेआम ऐलान कर दिया है कि वह बिहार की कॉमनर कंटेस्टेंट ज्योति की चप्पलों से धुनाई कर देगी. ये वही सपना है जो एक दिन पहले प्रतिभागी ज्योति को संस्कारों और तमिज का पाठ पढ़ा रही थी और अगले ही दिन सारी मर्यादाओं को तोड़कर ज्योति को लेकर जो जो कहा वह हैरान कर देने वाला है. ऐसे में क्या बिग बॉस सलमान खान के सामने भी सपना को शांत करने की बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में कई सवाल उठते है. क्या बिग बॉस सलमान खान बड़ों से तमिज से बात करने की बात करने वाली सपना को हाथ छोड़ने की बात पर कोई सबक सिखाएंगे? या फिर सपना जो कहती है वो करके दिखाएंगी?
बता दें कि बिग बॉस का तीसरा दिन झगड़ों और हंगामे के नाम रहा. दिन खत्म होते होते सपना चौधरी और ज्योति के बीच बहस हो गई. स्टेज पर प्यारी सी मुस्कान लिए खड़ी सपना अपनी इमेज तोड़कर खतरनाक रूप में सामने आती हैं. उन्हें बिहार की बेटी से सेंस ऑफ ह्यूमर कुछ रास नहीं आया. वह ज्योति को पागल कहते हुए उसे चपल्लों से पीटने की बात करने लगी. ऐसे में घर के दूसरे सदस्य इस मामले में सपना को और उकसाते रहे और हंसते रहे. वहीं शिल्पा शिंदे ने ज्योति को ‘बदतमीज’ बनने की सलाह दे डाली. कुल मिलाकर धीरे-धीरे सबके चेहरों की परत उतरती जा रही है. आप तय नहीं पाएंगे कि कौन कैसा है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।