रियाद। सऊदी अरब के एक आदमी ने अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह उसके आगे चल रही थी. पति ने उसे कई बार चेतावनी भी दी थी.
सऊदी अरब में पिछले कुछ वक्त में ऐसी अजीबोगरीब वजहों से तलाक के अधिक मामले सामने आए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस शख्स ने हाल में तलाक दिया है, उसकी पहचान सामने नहीं आई है, लेकिन उसने पत्नी को कई बार पीछे चलने को कहा.
कुछ वक्त पहले एक पुरुष ने पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया था क्योंकि उसने डिनर के वक्त एक आइटम नहीं परोसा था. डिनर उसके पति ने अपने दोस्तों के लिए आयोजित किया था. दोस्तों के जाने के बाद पति, पत्नी पर गुस्सा हो गया और तलाक दे दिया.
एक अन्य मामले में पति ने इसलिए तलाक दे दिया था क्योंकि उसकी पत्नी हनीमून के वक्त पायल पहनना भूल गई थी. शादी कराने वाले हुमूद अल शिम्मरी के मुताबिक, पिछले दो सालों में तलाक के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. उनके मुताबिक, तलाक कराने में मॉडर्न तकनीक की भी काफी भूमिका सामने आ रही है.
सऊदी अरब की एक सोशल कंसल्टेंट लतीफा हामिद के मुताबिक, परिवारों को अपने बच्चों को अच्छी तरह एजुकेट करना चाहिए. ताकि उनके भीतर साइकोलॉजिकल, सोशल और धार्मिक जागरुकता हो. इससे परिवार में होने वाले दिक्कतें कम होंगी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।