नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि एसबीआई ने खाते में मिनिमम बैलेंस को लेकर नया रेट लागू करने का ऐलान किया है. ये नए रेट एक अप्रैल 2018 से लागू हो चुके हैं. नए लो बैलेंस चार्ज रेट के मुताबिक एसबीआई ने लो बैलेंस चार्ज में 75 फीसदी तक की कटौती की बात कही है.
यानी बचत खातों का न्यूनतम बैलेंस एक सीमा से कम होने पर जो लो बैलेंस चार्ज वसूला जाता था वह अब 75 फीसदी तक कम देना पड़ेगा. रिपोर्ट के अनुसार, देश के सबसे बड़े बैंक ने लो बैलेंस चार्ज काटने में कमी तो की है लेकिन इसकी स्थिति शहर और ब्रांच के बदलने के साथ ही बदलेगी.
क्या थी न्यूनतम बैलेंस की सीमा ?
– मेट्रो और बड़े शहरों में न्यूनतम बैलेंस की सीमा -3000 रुपए
– छोटे शहरों में न्यूनतम बैलेंस की सीमा – 2000 रुपए
– ग्रामीण इलाके में न्यूनतम बैलेंस की सीमा- 1000 रुपए
एक अप्रैल 2018 से पहले लगने वाला लो बैलेंस चार्ज-
-बैलेंस 50 फीसदी कम होने पर चार्ज- 30 रुपए और जीएसटी
-75 फीसदी तक कम होने पर चार्ज -40 रुपए और जीएसटी
-75 फीसदी से ज्यादा कम होने पर चार्ज -50 रुपए और जीएसटी
एक अप्रैल 2018 के बाद लगने वाला लो बैलेंस चार्ज-
– बैलेंस 50 फीसदी कम होने पर चार्ज- 10 रुपए और जीएसटी
– 75 फीसदी तक कम होने पर चार्ज -12 रुपए और जीएसटी
– 75 फीसदी से ज्यादा कम होने पर चार्ज -15 रुपए और जीएसटी

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।