चेन्नई। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) प्रमुख एम. करुणानिधि की तबीयत बिगड़ गई है. इस खबर के आने के बाद द्रविड़ नेता के आवास पर नेताओं और समर्थकों का तांता लग गया है. राज्य भर के तमाम दिग्गज नेता करुणानिधि से मिलने पहुंच रहे हैं. 94 वर्षीय करुणानिधि का इलाज चेन्नई स्थित उनके आवास पर ही चल रहा है.
वरिष्ठ नेता से मिलने पहुचंने वाले दिग्गज नेताओं में तमिलनाडु के उपमुख्यंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, कई मंत्री और AIADMK के वरिष्ठ नेताओं के साथ करुणानिधि का हालचाल जानने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन से भी मुलाकात की. ऐसा पहली बार है कि जब AIADMK के नेता करुणानिधि के गोपालापुरम आवास पर पहुंचे हों. तो वहीं हाल ही में राजनीति में उतर चुके अभिनेता कमल हासन भी दिग्गज नेता से मिलने पहुंचे.
कावेरी अस्पताल की मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, बढ़ती उम्र के कारण ही करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी है. उन्हें बार-बार बुखार आ रहा है. बताया जा रहा है कि उन्हें यूरिन इन्फेक्शन हुआ था. आपको बता दें कि करुणानिधि ने हाल ही में अपना 94वां जन्मदिन भी मनाया है. ठीक 50 साल पहले 26 जुलाई को ही उन्होंने डीएमके की कमान अपने हाथ में ली थी.
गौरतलब है कि करुणानिधि पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. आज के समय में उनकी गिनती देश के दिग्गज नेताओं में होती है. अभी तक वह जिस भी सीट पर चुनाव लड़े हैं, उन्होंने हमेशा जीत दर्ज की है. करुणानिधि ने 1969 में पहली बार राज्य के सीएम का पद संभाला था, इसके बाद 2003 में आखिरी बार मुख्यमंत्री बने थे.
इसे भी पढ़े-दलितों ने जोरदार तरीके से शुरू किया द्रविड़ आंदोलन
दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।