आरा। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक बालिका गृह में 34 लड़कियों के यौन शोषण की घटना से देश भर के लोग अभी सकते में ही हैं कि बिहार से आई एक और खबर ने फिर से सबको चौंका दिया है. नए घटनाक्रम में भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित एक रिमांड होम में किशोरों के अप्राकृतिक यौनाचार किए जाने का मामला सामने आया है.
आरा नगर थाना क्षेत्र के धरहरा इलाके में स्थित उक्त रिमांड होम में रहने वाले किशोरों से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. विडियो और तस्वीरों में कुछ लड़कों ने अपने शरीर पर चोट के निशान दिखाए हैं. मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उनमें से कुछ के साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी किया गया है. हालांकि प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. आरा के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने मारपीट की पुष्टि की है और जांच करने की बात कही है. अब तक इस संबंध में कोई प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गई है.
Read it also-मुजफ्फरपुर कांड: पांच साल में 34 लड़कियों के साथ हुआ था रेप
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।