नई दिल्ली। शगुन चौधरी ने 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिला ट्रैप स्पर्धा का खिताब जीता। ओएनजीसी का प्रतिनिधित्व कर रही चौधरी ने फाइनल में पंजाब की राजेश्वरी कुमारी को 41-38 से हराया।
बिहार की ओर से खेल रही मौजूदा चैंपियन श्रेयसी सिंह टूर्नामेंट के दूसरे दिन फाइनल राउंड में 29 का स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहीं। श्रेयसी ने क्वालीफिकेशन राउंड में 72 स्कोर के साथ शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।
तमिलनाडु की एन निवेत्ता ने 37 का स्कोर कर ट्रैप स्पर्धा का जूनियर महिला का खिताब जीता। दिल्ली और पंजाब के लिए टूर्नामेंट का दूसरा दिन शानदार रहा। राजेश्वरी की अगुआई में सुखरीत कौर ने इनाया विजय सिंह के साथ महिला टीम ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि मध्य प्रदेश ने सीनियर और जूनियर महिला टीम स्पर्धा में पदक जीते। पुरुष ट्रैप स्पर्धा में पूर्व विश्व चैंपियन मानवजीत सिंह संधू दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद क्वालीफिकेशन में 75 में से 73 का स्कोर बनाकर शीर्ष पर है। जोरावर सिंह संधू और केनान चेनाई 71 के स्कोर के साथ क्रमश तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।