मुंबई. शिवसेना ने भाजपा को अपने मुखपत्र सामना के जरिये आड़े हाथो लिया है. शिवसेना के गठबंधन की सहयोगी पार्टी भाजपा को कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि भाजपा के कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगाने से बाज आएं नहीं तो ये बेशर्म भक्त प्रधानमंत्री को ले डूबेंगे. शिवसेना ने कहा कि आज देश को इन मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों से सबसे ज्यादा खतरा है.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र दोपहर का सामना के संपादकीय में कहा कि हमेशा यह नारे लगाना प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ जा सकता है. संपादकीय में दो दिन पहले बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) में दो दिन पहले हुई घटना के हवाले से कहा गया कि जब भाजपा के पार्षद “मोदी-मोदी” के नारे लगाने लगे तो शिवसेना के पार्षदों ने “चोर है-चोर है” के नारे लगाए.
शिवसेना ने कहा कि जो शिवसेना के टाइगरों को चुनौती देगा उन्हें “कान के नीचे” करारा जवाब ही मिलेगा. संपादकीय में कहा गया है कि हमने हमेशा मोदी का प्रधानमंत्री बतौर सम्मान किया है. लोगों के बीच में उनका नाम गरिमा के साथ लिया जाना चाहिए न कि सनक के रूप में. गौरतलब है कि मोदी भक्तों की गुंडागर्दी की खबरें लगातार चर्चा में रहतीं हैं अब इस बाबत शिवसेना का बड़ा बयान भी सामने आ गया है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।