नई दिल्ली. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की नई पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल ने बिगुल फूंक दिया है. तालकटोरा स्टेडियम में शुक्रवार को पार्टी के पहले स्थापना सम्मेलन में शरद यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा को गंगा में बहा देंगे. साथ ही नीतीश कुमार को भी सजा देने की बात कही.
लोकतांत्रिक जनता दल के सम्मेलन में शरद यादव मुख्य अतिथि के रूप में कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, बिहार आदि राज्य के लोगों का स्वागत किए. उन्होंने कहा कि दलितों व किसानों पर बीजेपी अत्याचार कर रही है. अपने फायदे के लिए नोटबंदी, जीएसटी जैसे योजना बना जनता को लूटने का काम कर रही है. लेकिन 2019 में हिसाब चूकता कर दिया जाएगा. बीजेपी का विनाश संभव है.
कर्नाटक में सरकार बनाने के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि बीजेपी अलोकतांत्रिक व्यवस्था को बढ़ावा देकर काम कर रही है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाकर लोकतंत्र बचाया है. कांग्रेस जेडीएस फ्लोर टेस्ट में पास हो कर बीजेपी को पटखनी देगी. इस मौके पर बिहार में नौ बार विधायक रह चुके रमई राम ने हिस्सा लेकर दलितों को एकजुट होने के लिए कहा और बीजेपी को एक भी वोट ना देने की अपील की. उल्लेखनीय है कि नई पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल शरद यादव के नेतृत्व में काम करेगी और दलित, आदिवासी, महिला व संविधान के लिए लङाई लङेगी. इस दौरान हजारों की तादाद में कई राज्यों के समर्थक जुटे थे.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।