नई दिल्ली। भाजपा नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पंजाब में गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस हार पर पार्टी की किरकिरी के बीच उन्होंने कहा है कि जैसी उम्मीद थी पार्टी को दो लाख वोटों से अपमानजनक हार मिली है.
एक के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि पार्टी और इससे जुड़े लोगों के लिए मेरा प्यार हमेशा है, मैं प्रशंसा करता हूं. मेरा अवलोकन और फीडबैक पार्टी के आत्मनिरीक्षण के लिए है. उन्होंने कहा कि हम अपनी हार स्वीकार करते हैं और मैं सुनील जाखड़ को बड़ी जीत पर बधाई देता हूं.
As expected, we suffered a humiliating defeat in the Gurdaspur bye-election by a massive margin of almost 2 lakh votes. They say that…1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 16, 2017
पार्टी को आइना देखने की जरूरत बताते हुए सिन्हा ने कहा है कि उसे दीवार पर लिखी साफ इबारत को पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए नहीं तो जनता के मूड का आंकलन करने में नाकामयाबी की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. ट्वीट में उन्होंने कहा कि इसकी उम्मीद पहले से ही थी क्योंकि स्वर्गीय विनोद खन्ना के किसी करीबी को टिकट नहीं दिया गया.
11 अक्टूबर को गुरदासपुर में लोक सभा की सीट पर उपचुनाव हुआ था, जहां कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने भाजपा के स्वर्ण सिंह सलारिया को 2 लाख वोटों से हरा दिया था. वहीं इतनी अपमानजनक हार की किसी को उम्मीद भी नहीं थी. सिन्हा ने ट्वीट कर पार्टी को आत्ममंथन करने की सलाह दी है.
..this defeat was expected because of ticket not being given to people connected with the very popular& loved, late&great Vinod Khanna.. 2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 16, 2017
सिन्हा इससे पहले भी अपने बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं और कई बार पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर चुके हैं. हाल ही में पटना यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया लेकिन खुद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे क्योंकि उनके अनुसार उन्हें शनिवार के कार्यक्रम के लिए शुक्रवार की सुबह 10 बजे न्योता मिला था. उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा द्वारा मोदी की आर्थिक नीतियों की आलोचना किए जाने का भी समर्थन किया है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।