शिमला। बारिश के मौसम में पहाड़ी जनजीवन पहले से ही अस्त व्यस्त है ऐसे में एक बडे हादसे की खबर आयी है. शिमला के रामपुर इलाके में एक बस के खाईं में गिर जाने से 28 यात्रियों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक बस सोलन से किन्नौर जा रही थी जहां सड़क पर ड्राईवर का संतुलन बिगड़ गया औऱ बस खाई में गिर गई.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंच गए हैं. कई घायलों को निकालकर पास के ही खनेरी के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. यह हादसा शिमला के रामपुर में हुआ जहां 28 लोग मारे गये और 9 लोग घायल हैं. राहत और बचाव अभियान जारी है.
पुलिस ने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाली ज्यादातर बसों में आम तौर पर 35 से 40 यात्री सवार रहते हैं जिनमें से ज्यादातर किन्नौर के स्थानीय लोग, कर्मचारी और छात्र शामिल हैं. चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण बस रामपुर के पास सतलुज नदी के किनारे स्थित पहाड़ी से लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गयी. दुर्घटनास्थल रामपुर शहर से महज पांच किलोमीटर दूर है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।