नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा बार-बार हिन्दू राष्ट्र के समर्थन में बयान देने पर शिवसेना ने भाजपा को घेरा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे पर कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए 2019 तक रुकने की जरूरत नहीं है. ऐसी घोषणा पीएम मोदी अब भी कर सकते हैं और यह घोषणा वे तत्काल करें, ऐसा हमारा आग्रह है.
संपादकीय में शिवसेना ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह के उस बयान पर अमित शाह से मांफी की मांग की है, जिसमें विधायक ने कहा था कि प्रभु श्री राम भी बलात्कार को नहीं रोक सकते. शिवसेना ने कहा है कि यह समस्त हिंदुओं का अपमान है. इसके लिए अमित शाह माफी मांगेंगे क्या? भाजपा पर कटाक्ष करते हुए संपादकीय में लिखा गया है कि अयोध्या में राम का मंदिर नहीं बन पाता, लेकिन लोगों की भावनाओं को छेड़ने के लिए रेलवे रामायण एक्सप्रेस चलाने का काम करती है. 2019 तक ये गैस के गुब्बारे हवा में छोड़े जाएंगे और 2019 में फिर से नई घोषणाएं होंगी. इसे राम राज्य नहीं कहा जा सकता. थरूर के बयान पर संपादकीय में कहा गया है कि थरूर भाजपा की ही भाषा बोलते हैं और संघ को प्रणव बाबू की तरह ही शशि थरूर को भी संघ को प्रवचन देने बुलाना चाहिए.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।