Skip to content
Saturday, May 10, 2025
Light
Dark
HomeUncategorizedशूटआउट से हफ्ते में दूसरी बार दहली दिल्ली

शूटआउट से हफ्ते में दूसरी बार दहली दिल्ली

नई दिल्ली। एक सप्ताह के भीतर दूसरे एन्काउंटर से देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर दहल गई. दक्षिणी दिल्ली में मूलचंद फ्लाईओवर के पास रविवार रात दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों तरफ से गोलीबारी के बाद पुलिस ने एक इनामी बदमाश को धर दबोचा है. रविवार रात ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस को एक शख्स संदिग्ध हालात में दिखा. वह बाइक पर था.

पुलिस ने जब उसे रुकने को बोला तो उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उस पर फायरिंग की. घायल होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्त में आए ईनामी बदमाश का नाम अब्दुल मुन्नार है. इसे सुपारी किलर बताया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो अब्दुल मुन्नार पर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली पुलिस की नजर थी. अब्दुल मुन्नार उर्फ खिलाफ नाम के इस सुपारी किलर के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 3 कारतूस बरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को रविवार रात अब्दलु मुन्नार के दिल्ली के मूलचन्द इलाके में होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछा दिया. वहीं, शातिर अब्दुल ने अपने साथी के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर भागने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, पीछा करने के दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने बैरिकेट के पास पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ में अब्दुल को धर दबोचा. पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ के दौरान सुपारी किलर ने पुलिस पर फायरिंग करने की भी कोशिश की थी.

अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा नाम के इस सुपारी किलर पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. यूपी पुलिस ने इसके सिर पर 12 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था. पुलिस के मुताबिक, अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा लखनऊ के जयेश हत्याकांड का मुख्यारोपी है. एक विधायक के भांजे जयेश को मारने की सुपारी मुन्नार ने ही ली थी. इसके अलावा अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा हरियाणा कैडर के एक आईएएस संजीव कुमार को मारने के सुपारी भी ले चुका था.

बताया जा रहा है कि अब्दुल ने कुछ दिन पहले ही ओखला मंडी में एक शख्स पर उसकी पत्नी से सुपारी लेकर गोली चलाई थी. मुन्नार ने उस शख्स के सिर्फ पैर पर गोली मारी थी, इसके पीछे वजह सुपारी के लिए सिर्फ आधी पेमेंट मिलना था. इससे पहले पिछले सप्ताह द्वारका मोड़ के पास मंगलवार को एक शूटआउट हुआ था. द्वारका मोड़ मेट्रो पिलर 768 के पास हुए इस शूट आउट में दिल्ली और पंजाब पुलिस शामिल थी. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनसे 12 पिस्टल और 100 गोलियां बरामद की गई थीं.

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.