नई दिल्ली। एक सप्ताह के भीतर दूसरे एन्काउंटर से देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर दहल गई. दक्षिणी दिल्ली में मूलचंद फ्लाईओवर के पास रविवार रात दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों तरफ से गोलीबारी के बाद पुलिस ने एक इनामी बदमाश को धर दबोचा है. रविवार रात ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस को एक शख्स संदिग्ध हालात में दिखा. वह बाइक पर था.
#Delhi Police arrested a wanted criminal during an encounter near Moolchand flyover last night pic.twitter.com/PkJTKf40uu
— ANI (@ANI) November 27, 2017
पुलिस ने जब उसे रुकने को बोला तो उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उस पर फायरिंग की. घायल होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्त में आए ईनामी बदमाश का नाम अब्दुल मुन्नार है. इसे सुपारी किलर बताया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो अब्दुल मुन्नार पर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली पुलिस की नजर थी. अब्दुल मुन्नार उर्फ खिलाफ नाम के इस सुपारी किलर के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 3 कारतूस बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को रविवार रात अब्दलु मुन्नार के दिल्ली के मूलचन्द इलाके में होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछा दिया. वहीं, शातिर अब्दुल ने अपने साथी के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर भागने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, पीछा करने के दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने बैरिकेट के पास पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ में अब्दुल को धर दबोचा. पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ के दौरान सुपारी किलर ने पुलिस पर फायरिंग करने की भी कोशिश की थी.
अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा नाम के इस सुपारी किलर पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. यूपी पुलिस ने इसके सिर पर 12 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था. पुलिस के मुताबिक, अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा लखनऊ के जयेश हत्याकांड का मुख्यारोपी है. एक विधायक के भांजे जयेश को मारने की सुपारी मुन्नार ने ही ली थी. इसके अलावा अब्दुल मुन्नार उर्फ खलीफा हरियाणा कैडर के एक आईएएस संजीव कुमार को मारने के सुपारी भी ले चुका था.
बताया जा रहा है कि अब्दुल ने कुछ दिन पहले ही ओखला मंडी में एक शख्स पर उसकी पत्नी से सुपारी लेकर गोली चलाई थी. मुन्नार ने उस शख्स के सिर्फ पैर पर गोली मारी थी, इसके पीछे वजह सुपारी के लिए सिर्फ आधी पेमेंट मिलना था. इससे पहले पिछले सप्ताह द्वारका मोड़ के पास मंगलवार को एक शूटआउट हुआ था. द्वारका मोड़ मेट्रो पिलर 768 के पास हुए इस शूट आउट में दिल्ली और पंजाब पुलिस शामिल थी. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनसे 12 पिस्टल और 100 गोलियां बरामद की गई थीं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।