मुंबई। कपड़े बनाने वाली एक कंपनी ने फिल्म हसीना पारकर के एक निर्माता और इस फिल्म में काम करने वाली लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज़ की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मुंबई की एक अदालत में दर्ज़ कराई गई इस निजी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा ने फैशन लेबल एजेटीएम को प्रमोट नहीं किया, जो कि उनके करार का उल्लंघन है.
यह मामला अब 26 अक्टूबर को सुनवाई के लिए आएगा. शिकायत के मुताबिक एम एंड एम डिज़ाइन्स और हसीना पारकर के निर्माता बैनर स्विस एंटरटेनमेंट के बीच एक करार हुआ था, जिसके तहत श्रद्धा को कंपनी के स्टोर और ब्रांड को प्रमोट करना था. इसके लिए फिल्म निर्माण के तहत कपड़े मुहैया भी करवाए गए थे. लेकिन श्रध्दा ने कोई प्रमोशनल एक्टिविटी नहीं की जो कि करार का सरासर उल्लंघन है.
शिकायत में ये भी कहा गया है कि श्रद्धा और निर्माता ये भलीभांति जानते थे कि उनके करार का उल्लंघन करने से कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.
अपूर्व लाखिया निर्देशित फिल्म हसीना पारकर , अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर बनी फिल्म है. इसमें श्रध्दा हसीना आपा बनी हैं जबकि फिल्म में उनके भाई सिद्धांत का रोल दाऊद का है. फिल्म 22 सितंबर को रिलीज़ हो रही है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।