Wednesday, February 5, 2025
HomeTop Newsबड़े नेताओं के विरोध पर क्यों उतारू हैं बसपा कार्यकर्ता

बड़े नेताओं के विरोध पर क्यों उतारू हैं बसपा कार्यकर्ता

लोकसभा चुनाव में आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिलने और फिर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने के बाद बसपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. देश भर से पार्टी के भीतर से ही विरोध की खबरें आ रही हैं. पिछले दिनों महाराष्ट्र के अमरावती और यूपी के हाथरस से भरी बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के समर्थकों के बीच मारपीट की खबर तक आई थी. नई सूचना गोरखपुर से है, जहां क्षेत्र के एक कद्दावर युवा नेता श्रवण कुमार निराला के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर जूतम पैजार हुई है.

दरअसल मंगलवार 9 जुलाई को बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक चल रही थी. इस बैठक में गोरखपुर मंडल के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख जोन इंचार्ज घनश्याम खरवार मौजूद थे. इस दौरान हर लोकसभा सीट की समीक्षा शुरू होने लगी. बांसगांव लोकसभा की समीक्षा के दौरान पदाधिकारियों ने श्रवण कुमार निराला को बताया कि बहनजी उनको वापस संगठन में लेना चाहती हैं और उनको महाराजगंज का प्रभारी बनाया जा रहा है.

बस फिर क्या था, निराला नाराज हो गए. नाराज होने की वजह यह थी कि बसपा मुखिया ने ही निराला को बांसगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया था. जहां पिछले दो साल से निराला मेहनत भी कर रहे थे. लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र से बसपा को सबसे अधिक 85 हजार वोट भी मिले थे. निराला क्षेत्र में लगातार सक्रिय थे और विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों में लगे थे. ऐसे में अचानक उन्हें संगठन में लगाने का मतलब था, उनका टिकट काटा जाना.

श्रवण कुमार निराला

इस सूचना के मिलते ही निराला मंच पर चढ़ गए और अपने समर्थकों को जानकारी दी कि बांसगांव से पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. निराला यहीं नहीं रुके और लगे हाथ मंच से ही बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. इस दौरान उनका कहना था कि चूकि वो पैसे नहीं दे सकते, इसलिए उनका टिकट काटा जा रहा है.
इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से न सिर्फ जमकर नारेबाजी शुरू हो गई, बल्कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. हाथा-पाई में कई कार्यकर्ताओं के कपड़े फट गए.

जहां तक श्रवण कुमार निराला की बात है तो वह पिछले दो दशक से ज्यादा समय से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुए हैं. गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति करने वाले और विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले निराला ने जब सक्रिय राजनीति में कदम रखने की सोची तो अम्बेडकरी विचारधारा से जुड़े होने के कारण उन्होंने बहुजन समाज पार्टी को चुना. उनकी काबिलियत को पहचानते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें संगठन के भीतर कई पदों पर भी रखा. 2008 में उन्हें जोनल को-आर्डिनेटर बनाया गया था. पिछले दो साल से वह बांसगांव विधानसभा के प्रभारी या यूं कहें कि प्रत्याशी के रूप में सक्रिय थे. लेकिन अब अचानक उनका टिकट काटने की खबर आ गई.

श्रवण निराला के इस्तीफे के बाद आनन-फानन में गोरखपुर के बसपा जिलाध्यक्ष ने एक विज्ञप्ति जारी कर बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की बात कह कर निराला को पार्टी से निष्कासन की बात कही, हालांकि पहले के तमाम मिशनरी नेताओं की तरह पार्टी की ओर से इस बार भी नहीं बताया कि आखिर निराला ने क्या काम किया था जो पार्टी विरोधी था. इस तरह पार्टी को अपने जीवन के कीमती साल देने के बावजूद पार्टी से निकाले जाने वाले नेताओं की सूची में एक और नाम जुड़ गया है.

लेकिन यहां एक सवाल यह है कि आखिर बसपा की समीक्षा बैठकों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ताओं के हंगामा करने की खबरें क्यों आ रही है. आखिर क्यों महाराष्ट्र के अमरावती में समीक्षा बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं के गुस्से का शिकार होने के बाद पदाधिकारियों को बैठक से भागना पड़ा. सवाल है कि आखिर देश के तमाम हिस्सों से पार्टी के भीतर विरोध की खबरें क्यों आ रही हैं.

दरअसल तमाम जगहों पर विरोध की वजह यह है कि बैठक के दौरान कार्यकर्ता पार्टी पदाधिकारियों के सामने अपनी बात रखना चाहते हैं, जिसे सुनने में कुछ बड़े पदाधिकारियों की कोई दिलचस्पी नहीं दिखती है. तो वहीं सालों से पार्टी के भीतर लगे कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन में तो खूब इस्तेमाल करती है लेकिन जब इसमें से तमाम लोग टिकट की मांग करते हैं तो उन्हें निराशा हाथ लगती है. ऐसे में कार्यकर्ता खुद को ठगा हुआ महसूस करता है और विरोध पर उतर जाता है. इस तरह की खबरों से पार्टी की छवि को लगातार धक्का लग रहा है. इस बारे में बसपा नेतृत्व को गंभीरता से सोचने की जरूरत है.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content