कर्नाटक। इस साल कर्नाटक में होने वाले चुनाव कि तैयारी में भाजपा सेंध लगाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में रैली की थी. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने बहुत लूट मचाई है, अब कर्नाटक में बीजेपी की सरकार राज्य के विकास को21वीं सदी में ले जाएगी और सबकी जिंदगी को आसान बनाएगी.
उनके इस भाषण पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने ट्वीट के ज़रिए पीएम मोदी को वॉक द टॉल्क (चलते चलते बातचीत) करने के लिए निमंत्रण दिया. उन्होने ट्वीट किया वह खुश हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार पर बात कर रहे हैं. मैं उन्हें वॉक द टॉल्क (चलते चलते बातचीत) करने के लिए निमंत्रण देना चाहूंगा. शुरुआती मुद्दे कुछ इस तरह हो सकते हैं:
1.लोकपाल की नियुक्तिब
2.दूसरा, जज लोया केस की जांच
3.तीसरा, जय शाह की संपत्तिं अचानक बढ़ जाना
4. आपकी पार्टी की तरफ से बेदाग चेहरे को सीएम पद का उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया गया पर चर्चा की जा सकती है.
उनकी नाराज़गी इतने पर ही खत्म नहीं हुई, पीएम मोदी के इस भाषण की निंदा करते हुए सिद्दारमैया ने यह भी कहा कि “देश के प्रधानमंत्री होने के नाते आपके शब्दों में विश्वसनीयता होनी चाहिए, इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इन आरोपों को सिद्ध करें. क्यों न हम ये चुनाव राजनैतिक गरिमा को बचाने और तथ्यों के आधार पर लड़ें”.
पियूष शर्मा

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।