
स्लोवाकिया को नया राष्ट्रपति मिल गया है. इसमें नई खबर यह है कि इस देश में पहली बार ऐसा हुआ है जब जनता ने किसी महिला को अपना राष्ट्रपति चुना है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का नाम जुजाना कैपुतोवा है. इस तरह जुजाना कैपुतोवा यहां की पहली महिला राष्ट्र प्रमुख बन गई हैं. 46 वर्षीय कैपुतोवा तलाकशुदा और दो बच्चों की मां हैं.
कैपुतोवा को एक वकील के तौर पर देश भर में शोहरत मिली थी, जब उन्होंने अवैध कचरा भराव क्षेत्र के खिलाफ एक मामले की अगुवाई की. यह संघर्ष 14 साल तक चला था. उन्होंने हाई प्रोफाइल राजनयिक मारोस सेफकोविक को दूसरे चरण की वोट की गिनती में हरा दिया. कैपुतोवा की ख्याति भ्रष्टाचार-रोधी मुहिम चलाने वाली उम्मीदवर के रूप में है. कैपुतोवा को यूरोपियन कमीशन के उपाध्यक्ष सेफकोविट के 42 फीसदी पर 58 फीसदी वोटों से जीत हासिल हुई. वह उदारवादी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी की सदस्य हैं. इस पार्टी की संसद में कोई सीट नहीं है.
कैपुतोवा का जीतना इसलिए भी अहम है क्योंकि स्लोवाकिया ऐसा देश है जहां समलैंगिक विवाह व गोद लेना अब तक कानूनी नहीं है. माना जा रहा है कि वह उदारवादी विचारों को बढ़ावा देंगी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।