नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ शत्रुध्न सिन्हा कांग्रेस ज्वाइन करने की तैयारी में है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हो चुकी है और सब कुछ तय हो चुका है. सिन्हा के 4 अप्रैल को कांग्रेस ज्वाइन करने की खबर है. ऐसे में उनकी बेटी और फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. सोनाक्षी ने कहा है कि “उनके पिता को यह काम पहले ही कर लेना चाहिए था.”
अपने पिता के फैसले को उनका निजी फैसला बताते हुए सोनाक्षी ने कहा कि “मुझे लगता है कि मुझे लगता है कि उन्होंने फैसला लेने में देरी कर दी. सोनाक्षी ने उम्मीद जताई की कांग्रेस के साथ वो और अच्छा काम करेंगे और अलग-थलग नहीं पड़ेंगे. सोनाक्षी ने कहा कि मेरे पिता अटलजी और आडवाणी जी के समय से ही पार्टी के सदस्य थे, इन नाते पार्टी में उनका बहुत सम्मान था, लेकिन मुझे लगता है कि हाल के दिनों में उन्हें वो सम्मान नहीं मिला, जिसके वो हकदार थे.”
सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब के अपने वर्तमान सीट से ही प्रत्याशी होंगे. वर्तमान में वह वहीं से सांसद हैं. भाजपा ने इस बार उनका टिकट काटते हुए रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है, हालांकि भाजपा के भीतर भी इसका काफी विरोध हो रहा है और प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं का एक गुट एक अन्य भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य आर. के. सिन्हा को पटना से चुनाव लड़ाने की मांग कर रहा था. फिलहाल पटना साहिब के सीट का मुकाबला दिलचस्प हो गया है.