मुंबई। फिल्म जगत के खानदारी परिवार की बेटी सोनम कपूर की शादी आज 8 मई को आनंद अहूजा से हो गई. यह शादी दिन में ही संपन्न हो गई. हालांकि यह शादी हिन्दू धर्म के रीति-रिवाजों से नहीं हुई, बल्कि सिख धर्म के मुताबिक हुई. यह बात सोनम के आनंद कारज की तस्वीरें सामने आने के बाद साफ हो गई. आनंद कारज हिंदू धर्म के विवाह से बिल्कुल अलग माना जाता है. यह रस्म दिन में होती है.
पारंपरिक हिन्दू शादियों में लग्न, मुहूर्त, जन्मपत्रियों का मिलाना जरूरी होता है. आनंद कारज में ये रस्म ज्यादा महत्व नहीं रखते हैं. सिख धर्म में जो लोग गुरु पर पूरी आस्था रखते हैं, वे आनंद कारज करते हैं. उनके लिये हर दिन पवित्र होता है. आनंद कारज में ग्रंथी गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं. इस दौरान सभी परिजनों के सिर पर पगड़ी या सरापा होता है. ये रस्म फेरों से पहले होती है. इस रस्म के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब मौजूद रहे. सोनम के आनंद कारज की रस्में सुबह 11 से 12:30 बजे के बीच पूरी हुई. सोनम की शादी उनकी मौसी कविता सिंह के पुश्तैनी बंगले रॉकडेल (बांद्रा) में हुई. तमाम रस्मों में परिवार के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. सोनम कपूर को शादी के मंडप तक लाने का काम उनके भाई हर्षवर्धन और अर्जुन कपूर ने किया.
इसे भी पढ़ें-अखिलेश और आजम के डर से मुलायम मुझे तीसरे दरवाजे से बुलाते थे
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।