लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैराना और नूरपुर के उपचुनाव के लिए सपा और रालोद साथ आने को तैयार हो गए हैं. लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस संबंध में मुलाकात की. इस बैठक के बाद खबर है कि कैराना लोकसभा के साथ ही नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में दोनों मिलकर मैदान में उतरेंगे. समाजवादी पार्टी ने कैराना लोकसभा उप चुनाव को लेकर बड़ा गेम खेला है. 4 मई को जयंत चौधरी के साथ अखिलेश यादव की मुलाकात के बाद बने नए समीकरण में समाजवादी पार्टी की तबस्सुम हसन कैराना से राष्ट्रीय लोकदल के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी.
उप चुनाव में गठबंधन की चाहत लेकर रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर दोपहर पहुंचे. दोपहर के भोजन पर दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे चली मुलाकात में मिलकर भाजपा को रोकने की एक राय बनी. इस मुलाकात को पूरी तरह गोपनीय रखा गया और इन दोनों के अलावा अन्य किसी नेता को साथ नहीं लिया गया. बैठक के बाद जयंत चौधरी ने बताया कि वार्ता सफल रही और भाजपा को हराने को एकजुट होकर लडऩे पर सहमति बनी है. चौधरी ने बताया कि सपा-रालोद के बीच गठबंधन 2019 में भी बना रहेगा.
गौरतलब है कि गोरखपुर में भी निषाद पार्टी के प्रत्याशी ने सपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था. उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव 28 मई को होने वाला है.
राज कुमार साल 2020 से मीडिया में सक्रिय हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हैं।