किसानों के आंदोलन को देश भर में समर्थन मिल रहा है। हर क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति किसानों के साथ खड़े हैं। इसी क्रम में
30 खिलाड़ी अपने-अपने अवार्ड लौटाने पर अड़ गए हैं। आज सुबह वो अवार्ड लौटाने के लिए राष्ट्रपति भवन की ओर गए लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। अवार्ड वापसी को अड़े 30 खिलाड़ी में कई प्रमुख नाम शामिल हैं। इसमें बॉक्सर विजेंदर सिंह भी शामिल हैं, जिन्होंने नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने की स्थिति में राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान लौटाने की धमकी दी। गौरतलबहै कि तमाम बड़े खिलाड़ियों का संबंध पंजाब और हरियाणा से है। कृषि कानून के खिलाफ सड़कों पर भी इन्हीं दोनों प्रदेशों के किसान सबसे ज्यादा हैं। देश के नामचीन खिलाड़ियों के इस कदम से केंद्र सरकार काफी दबाव में आ गई है। साथ ही अब वह कृषि बिल के मुद्दे पर चारो ओर से घिरती नजर आ रही है। देखना है कि 8 दिसंबर के भारत बंद में क्यो होता है।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।