नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कांग्रेस पार्टी और इसके अध्यक्ष राहुल गांधी पूरा जोर लगा रहे हैं. इसके लिए राहुल देश भर में घूमकर तमाम वर्ग और उम्र के लोगों के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने शुक्रवार 5 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे में छात्रों से सीधा संवाद किया. इस दौरान कई छात्रों ने राहुल गांधी से खुलकर सवाल किए, तो राहुल गांधी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और जवाब दिया. एक छात्र ने जब राहुल गांधी से न्याय योजना के लिए फंड कहां से आएगा, पूछा तो राहुल गांधी ने उसका भी जवाब दिया.
छात्र ने राहुल गांधी से सवाल किया था कि आपने 20 फीसदी गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया है. इसके लिए पैसा कहां से लाएंगे. राहुल ने कहा कि हम नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, अनिल अंबानी से पैसा लाएंगे. किसी मिडिल क्लास के लिए टैक्स नहीं बढ़ाएंगे. राहुल बोले कि हमने पूरा हिसाब लगा लिया है, पैसा कहां से आना है और कैसे बांटा जाना है. पहले पायलट प्रोजेक्ट होगा और उसके बाद पूरे देश में लागू किया जाएगा. राहुल गांधी ने रोजगार को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि चीन जहां रोजगार पैदा कर रहा है तो हमारे देश में हर 24 घंटे में 27 हजार नौकरियां खोई जा रही हैं. छात्रों से संवाद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
Read it also-रवीश का ब्लॉग- कांग्रेस के घोषणा पत्र में न्याय योजना सबसे खास

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।