Friday, April 25, 2025
HomeTop Newsदलित छात्र को बंधुआ मजदूर बना करवाते थे कुत्ते की मालिश

दलित छात्र को बंधुआ मजदूर बना करवाते थे कुत्ते की मालिश

आगरा। यूपी में शिक्षा व्यवस्था के हालात आए दिन बिगड़ते जा रहे हैं. हर दिन स्कूल, टीचर, पढ़ाई आदि की लचर हालत की घटनाएं सामने आ रही है. यह घटनाएं योगी सरकार की असफलता साबित कर रही है. कभी शिक्षामित्रों पर लाठी बरसाई जा रही है, कभी बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षकों की सैलरी रोक लेते हैं.

इस तरह की तमाम घटानाओं के बाद अब आगरा के एक स्कूल की घटना सामने आई है. यहां के एक स्कूल में दलित छात्र के शोषण की घटना सामने आई है. 10 में पढ़ने वाले एक छात्र स्कूल अधीक्षक ने उसे आगरा से दूर गाजियाबाद सीनियर अधिकारी के घर भेज दिया. वहां अधिकारी छात्र से शौचालय साफ करवाता था. कुत्तों की मालिश करवाता था.

दरअसल, समाज कल्याण विभाग की सहायता से आश्रम पद्धति पर चलने वाले स्कूल में पढ़ रहे 14 साल के छात्र के मालिश करने के हुनर से खुश होकर स्कूल अधीक्षक ने उसे सीनियर अधिकारी के यहां गाजियाबाद भेज दिया.

पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसे फ्लैट पर बंधुआ मजदूर के रूप में शौचालय साफ करना पड़ता था. साहब के कुत्तों की मालिश करनी पड़ती थी. वह करीब सवा महीने बाद किसी तरह वहां से भागकर अपने घर आगरा पहुंचा. पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है. वहीं, आरोपी अधिकारी का कहना है कि उनका गाजियाबाद में तो कोई फ्लैट ही नहीं है.

आगरा के सैंया ब्लॉक के सिंकदरपुर गांव का एक किशोर राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्धति विद्यालय इटौरा में 10वीं कक्षा का छात्र है. पीड़ित छात्र के पिता नाई का काम करते हैं. पीड़ित छात्र का कहना है कि वह मालिश का काम जानता है. छात्र का आरोप है कि स्कूल अधीक्षक खुद अपनी मालिश करवाते रहे और फिर आगरा के जिला समाज कल्याण अधिकारी के गाजियाबाद वाले फ्लैट पर लेकर गए. उसे वहां छोड़कर स्कूल अधीक्षक वापस आगरा लौट आए. पीड़ित छात्र ने बताया है कि गाजियाबाद स्थित अधिकारी के फ्लैट पर उससे घर का पूरा काम करवाया जाता था. यहीं नहीं कुत्तों को नहलाने और उनके बालों में कंघी करने का काम भी उसी से कराया जाता था.

छात्र का आरोप है कि अधिकारी के घर पर उसे पेट भर खाना भी नहीं दिया जाता था. पूरे घर का काम करने के बदले में कोई मेहनताना भी नहीं दिया जाता था. सुबह 6 बजे से लेकर देर रात तक उससे काम कराया जाता था. मौका मिलते ही घर का कचरा फेंकने के बहाने वह फ्लैट से भागकर दिल्ली और फिर वहां से किसी तरह आगरा आ पहुंचा. छात्र ने पूरा घटनाक्रम अपने परिजनों को बताया तो उन्होंने मामले की शिकायत स्कूल प्रशासन और उप निदेशक समाज कल्याण से की, लेकिन दोनों ही जगह से कोई कार्रवाई नहीं हुई.

एक सामाजिक संस्था ‘महफूज’ के नरेश पारस ने उसकी आपबीती सुनी और वह परिजनों के साथ छात्र को लेकर एडीएम सिटी के पास पहुंचे. उन्होंने एक शिकायती पत्र देकर पूरे मामले की जांच की मांग की. एडीएम सिटी केपी सिंह का कहना है कि छात्र के आरोपों की जांच की जा रही है. मामले में तथ्य प्रकाश में आने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी. छात्र और उसके परिजनों ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content