नेल्लोर। सनी लियोनी इन दिनों एक खेत में खड़े होकर एक किसान की फसल को बुरी नजर से बचा रही है. असल में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर ज़िले के बंदकिंडपल्ली गांव में रहने वाले एक शख्स ने अपने खेत में मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की पोस्टर लगा रखी है. किसान का नाम है चेंचू रेड्डी. उनका कहना है कि अपनी फ़सल को बुरी नज़रों से बचाने के लिए उन्होंने ये पोस्टर लगाया है.
रेड्डी के पास 10 एकड़ ज़मीन है और वो बैंगन, गोभी, मिर्च और भिंडी जैसी सब्जियां उगाते हैं. रेड्डी के अनुसार, खेत में इस साल फ़सल बढ़िया हुई है और वो आते-जाते ग्रामीणों और राहगीरों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. इसलिए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए रेड्डी ने सनी लियोनी का पोस्टर लगाया है. और इस पोस्टर पर लिखा है कि मुझे देखकर रोइये मत.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।