जुझारु युवा दलित नेता और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी सरकार को फेल बताया है। उन्होंने कहा है कि बिगड़ती स्थिति को सुधारने के लिए सुप्रीम कोर्ट को अब तेजी से हस्तक्षेप करना चाहिए और भारतीय सेना को हालात से निपटने के लिए बुलाया जाना चाहिए। चंद्रशेखर का कहना है कि ‘केंद्र की बीजेपी सरकार कोरोना महामारी को रोकने में पूरी तरह अक्षम साबित हुई है, राष्ट्रपति एवं सुप्रीम कोर्ट को आगे होकर संज्ञान लेना चाहिए और भारत के 130 करोड़ लोगों जीवन की रक्षा करने के लिए सेना को बुलाया जाना चाहिए।’
आजाद ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी एवं बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने पांच राज्यों में और विशेष रूप से बंगाल में चुनाव जीतने के लिए भारत के 130 करोड़ लोगों की जान दांव पर लगा दी है। विशेषज्ञों की राय को आधार बनाते हुए उन्होंने कहा ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन यूरोप अमेरिका और अफ्रीका के कई विशेषज्ञों ने भारत को बराबर चेतावनी दी थी कि दूसरी लहराने वाली है, और यह पहली से कहीं अधिक खतरनाक साबित होगी, लेकिन मोदी सरकार ने इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया और वे सिर्फ चुनाव में लगे रहे।’ चंद्रशेखर आजाद ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी स्थिति में व्यवस्था को सेना के हवाले कर देना चाहिए। चंद्रशेखर आजाद का यह बयान 8 मई को सामने आया।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।