Tuesday, March 11, 2025
HomeTop Newsप्रोटेम स्पीकर के खिलाफ याचिका पर कांग्रेस की नहीं चली

प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ याचिका पर कांग्रेस की नहीं चली

नई दिल्ली। कांग्रेस व जेडीएस ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सवाल उठाया है. शनिवार को फ्लोर टेस्ट करने से पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. कांग्रेस और जेडीएस ने याचिका में कहा है कि जूनियर विधायक को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करना संसदीय परम्परा के खिलाफ है. अब तक पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वरिष्ठतम विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है. लेकिन एक दागदार जूनियर विधायक को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करना संसदीय परंपरा के अनुपयुक्त है.

कांग्रेस व जेडीएस की याचिका पर सुनवाई कर केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बने रहने पर फैसला सुनाया. कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे. बता दें कि कर्नाटक मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता येदियुरप्पा शनिवार को शाम 4 बजे तक सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बहुमत साबित करने वाले हैं. इस प्रक्रिया के लिए प्रोटेम स्पीकर की भूमिका सर्वोरपरि रहेगी. प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाता है और स्पीकर का चुनाव भी करवाता है. कर्नाटक में सरकार बनाने की सारी जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर के फैसले पर निर्भर करती है.

कांग्रेस व जेडीएस प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर गंभीर है. हालांकि कांग्रेस व जेडीएस की याचिका पर ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल वजुभाई के फैसले को टालते हुए बीजेपी को 15 दिन के बजाय केवल एक दिन का समय बहुमत साबित करने के लिए दिया है. संभावना है कि आज शनिवार तक कर्नाटक में सरकार बनने पर बड़ा फैसला आएगा.

Read Also-बीजेपी को उखाड़ने शरद यादव की नई पार्टी ने बिगुल फूंका

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content