नई दिल्ली। संसद में गुरुवार 28 दिसंबर को तीन तलाक बिल पास होने के साथ ही इस मुद्दे पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई. इस मुद्दे पर आम और खास सबने अपनी राय रखी. कुछ लोगों ने इस फैसले का जोरदार स्वागत किया तो कईयों का नजरिया सरकार से अलग रहा. इसी तरह तीन तलाक के मुद्दे पर जानी-मानी लेखिका तस्लीमा नसरीन के कमेंट से बवाल हो गया. तस्लीमा के ट्विट के बाद ट्विटर पर बहस चल पड़ी.
असल में तीन तलाक बिल के पास होने पर तस्लीमा नसरीन ने अलग ही प्रतिक्रिया दी जो लोगों को हजम नहीं हो रही है. तस्लीमा ने ट्वीट कर भारत सरकार पर ताना मारा है. तस्लीमा ने ट्वीट में लिखा “अगर भारत में तीन तलाक खत्म करने में 80 वर्षों का समय लगता है तो मुझे अंदाजा नहीं कि देश में स्त्री विरोधी तमाम रीति रिवाजों को खत्म करने के लिए कितने हजार वर्ष और लगेंगे. इस पर भारत सरकार की तरफ से तो नहीं, लेकिन ट्विटर पर बैठे लोगों ने तस्लीमा को घेरना शुरू कर दिया. एक जनाब ने तो यहां तक लिखा कि यह बात केवल इस्लाम पर ही लागू होती है, क्योंकि अन्य धर्मों में सुधार कार्य समय पर हो रहे हैं.
डॉ. पूजा राय पेशे से शिक्षिका हैं। स्त्री मुद्दों पर लगातार लेखन के जरिय सक्रिय हैं। उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘आधी आबादी का दर्द’ खासी लोकप्रिय हुई थी।