Sunday, February 23, 2025
Homeखेलट्वीटर पर वीरू ने रॉस को कह डाला दर्जी

ट्वीटर पर वीरू ने रॉस को कह डाला दर्जी

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर के बीच ट्विटर पर हिंदी में बातचीत हो रही है. दरअसल, ट्विटर पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई वनडे में न्यूजीलैंड की टीम को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले रॉस टेलर का मजाक उड़ाया है. मुंबई में टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड की ओर से मैच विनिंग पारी खेलने वाले रॉस टेलर भी वीरू के वार से बच नहीं पाए. रॉस टेलर ने इस मैच में 95 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके बाद वीरू ने ट्विटर पर उन्हें ‘दर्जी’ कहते हुए उनका जमकर मजाक उड़ाया.

सहवाग ने टेलर को ट्वीट कर लिखा, ‘बहुत अच्छा खेले ‘दर्जी जी’. दिवाली के ऑर्डर्स के प्रेशर का भी आपने अच्छे से सामना किया.’ इसके बाद रॉस टेलर भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी वीरू को जवाब दिया वो भी हिंदी में. टेलर ने सहवाग को ट्वीट कर लिखा, ‘थैंक्स वीरेंद्र सहवाग. भाई अगली बार अपना ऑर्डर टाइम पे भेज देना सो मैं आपको अगली दिवाली के पहले डिलीवर कर दूंगा. हैप्पी दिवाली.’ टेलर के हिंदी में इस ट्वीट के बाद वीरू जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘हा..हा..हा.. मास्टरजी , इस साल पतलून ही एक बिलांग छोटी करके देना अगली दिवाली पे. रॉस था बॉस, मोस्ट स्पोर्टिंग.’

इसके बाद रॉस टेलर ने वीरू से पूछा- ‘क्या तुम्हारे दर्जी ने इस दिवाली पर तुम्हे अच्छा काम करके नहीं दिया है.’इसके बाद सहवाग रॉस टेलर को जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘आपकी सिलाई के स्टैण्डर्ड को कोई भी नहीं पा सकता दर्जी जी. फिर चाहे वह पेंट की बात हो या पार्टनरशिप की.’ आपको बता दे कि सहवाग ने ‘टेलर’ के नाम को लेकर पहली बार मजाक नहीं उड़ाया है. उन्होंने साल 2016 में खेली गई पिछली सीरीज में ऐसा ही किया था. जब रॉस टेलर ने गलती से वीरू को टैग कर दिया था.

गौरतलब है कि मुंबई में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में रॉस टेलर और टॉम लाथम की पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा कर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 281 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में न्यूजीलैंड ने 49 ओवर में 284 रन बनाते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. टॉम लाथम ने 103* रनों की पारी खेली जबकि रॉस टेलर ने 95 रन बनाए.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content