सेमीफाइनल में हार के बाद हो सकता है टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप करियर खत्म

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हुआ ये मुकाबला 18 रन से अपने नाम किया. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन ही बना सकी.

भारतीय टीम की वर्ल्ड कप से विदाई के साथ ही अब हार का पोस्टमार्टम भी शुरू हो गया है. कोई सेमीफाइनल में हार के लिए विराट कोहली के फैसलों को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई टीम में दिनेशन कार्तिक की जगह को लेकर भी सवाल उठा रहा है. हार की वजह जो भी हो, वर्ल्ड कप के बाद एक बात तो तय हो गई कि कुछ खिलाड़ी अब कभी भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप खेलते नजर नहीं आएंगे. ऐसे हुए कुछ खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जिनका अगले वर्ल्ड कप में न खेलना या तो तय है या इस बात की पूरी उम्मीद है.

महेंद्र सिंह धोनी

अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. 37 साल के धोनी 2023 का वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे, यह बात लगभग तय ही है. बल्कि धोनी अगर इंग्लैंड से लौटकर कुछ ही दिन में संन्यास का ऐलान कर दें तो भी किसी को हैरान नहीं होना चाहिए. धोनी ने अपने करियर में सब कुछ हासिल कर लिया है. ऐसे में अब शायद सिर्फ ये देखना बाकी है कि भारतीय टीम के इस हीरो की विदाई कैसी होती है.

वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन : 9 मैचों में 273 रन, सर्वाधिक 56 बनाम वेस्टइंडीज

वनडे करियर : 350 मैच, 10773 रन, 10 शतक, सर्वाधिक 183*, औसत 50.57

दिनेश कार्तिक

टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज की उम्र 34 साल है और अगले वर्ल्ड कप में वह 38 साल की उम्र पार कर जाएंगे. उम्र व ऋषभ पंत और नए विकेटकीपरों की खेप देखते हुए दिनेश कार्तिक का टीम में जगह मुश्किल है. ऐसे में दिनेश कार्तिक का वर्ल्ड कप करियर यहीं खत्म हो गया है. इस बात की भी उम्मीद बेहद कम ही है कि वे टीम इंडिया के आगामी मुकाबलों में भी टीम में शामिल किए जाएं.

वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन : 3 मैचों में 14 रन. सर्वाधिक 8 रन बनाम बांग्लादेश.

वनडे करियर : 94 मैच, 1752 रन, 30.20 का औसत, सर्वाधिक 79 रन

शिखर धवन

भारतीय दिग्गज ओपनर शिखर धवन ने मौजूदा वर्ल्ड कप में केवल दो ही मैच खेले. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने आठ रन बनाए और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 117 रन जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसी मैच में उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई, जिसके बाद वे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. धवन की उम्र अभी 33 साल 218 दिन हैं. 2023 वर्ल्ड कप तक वे करीब 38 साल की दहलीज पर खड़े होंगे. उनका करियर चोटों से भी प्रभावित रहा है. ऐसे में इस बात की पूरी आशंका है कि 2023 वर्ल्ड कप टीम में धवन दिखाई न दें.

वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन : दो मैचों में 125 रन. सर्वाधिक 117 बनाम ऑस्ट्रेलिया.

वनडे करियर : 130 मैच, 5480 रन, 17 शतक, 44.91 का औसत

केदार जाधव

टीम इंडिया के इस बैटिंग ऑलराउंडर की उम्र फिलहाल 34 साल है. अगले वर्ल्ड कप तक वे 38 साल के हो जाएंगे. ऐसे में इस बात में कोई शक नहीं कि वे अगला वर्ल्ड कप खेलने नहीं जा रहे हैं. जाधव से हालांकि मौजूदा वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे उन पर पूरी तरह खरे नहीं उतर सके. जाधव को छह मैचों में मैदान में उतारा गया.

वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन : 6 मैचों में 80 रन. विकेट एक भी नहीं. सर्वाधिक 52 रन बनाम अफगानिस्तान.

वनडे करियर : 65 वनडे, 1254 रन, 2 शतक, 43.24 का औसत

Read it also-विश्व कप में भारत की लगातार दूसरी बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.