Friday, April 18, 2025
HomeTop Newsतेजप्रताप यादव के बिगड़े बोल, पीएम मोदी को दे डाली धमकी

तेजप्रताप यादव के बिगड़े बोल, पीएम मोदी को दे डाली धमकी

पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे की शादी में घुसकर मारने के बयान के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव के एक बयान ने सोमवार को एक बार फिर बवाल मचा दिया. इस बार तेजप्रताप के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे. राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा हटाने से भड़के तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालूजी का मर्डर कराने की साजिश रची जा रही है और हमलोग इसका मुहंतोड़ जवाब देंगे और नरेंद्र मोदी का हम खाल उधड़वा लेंगे.

तेजप्रताप का यह बयान आने के बाद पटना का राजनीतिक पारा अचानक से चढ़ गया. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा तेजप्रताप को पागल, दिवालिया घोषित कर पागलखाने या जेल भेजेने की बात कह डाली. चौबे ने कहा कि पीएम को भद्दी गालियां देना असंवैधानिक है. इससे ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी आरोप लगाया कि उनके पिता की हत्या की साजिश रची जा रही है और अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार होगी.

उधर, डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र की सरकार ने क्या आंकलन किया है ये तो मुझे मालूम नहीं है लेकिन शायद उन्हें (लालू प्रसाद) ये लग रहा होगा कि उनका रुतबा कम हो जाएगा. मुझे तो वो डरपोक बताते थे क्या उनकी सारी हेकड़ी इसी सुरक्षा के चलते थी? वैसे भी लालू को किस बात का डर है. उनसे तो बिहार को डर लगता है.

सुशील मोदी ने कहा कि तेजप्रताप की भाषा जनता देख रही है और अभी सत्ता गई है, बाद में विधायकी भी जाएगी. सोनिया गांधी ने भी मोदी जी को मौत का सौदागर कहा था आज देख लीजिए उनका हाल. दूसरी ओर लालू प्रसाद, शरद यादव और जीतन राम मांझी की सुरक्षा कम करने या हटाने पर जदयू ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार सुरक्षा की जरूरत के हिसाब से फैसला लेती है. जरूरत के हिसाब से सुरक्षा श्रेणी घटाया और बढ़ाया जाता है, यह रुटीन काम है. जरूरत पड़ी तो केंद्र फिर सुरक्षा बढ़ा सकती है.

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content