नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस व भाजपा सरकार बनाने को लेकर दावा कर रही हैं. हर कोई लोकतंत्र व जनादेश की दुहाई देकर सरकार बनाने की बात कर रहा है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप व तेजस्वी ने बीजेपी पर कसकर तंज कसा है. लोकतंत्र व जनादेश की दुहाई देकर कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा कर रही बीजेपी पार्टी को बिहार, गोवा व मणिपुर का उदाहरण दिया है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि क्या बिहार में बीजेपी को बहुमत मिला था? क्या बिहारियों ने बीजेपी को बहुत बुरी तरह नहीं हराया था?
नीतीश जी की मदद से बिहार में बहुमत का चीरहरण और लोकतंत्र का जनाजा निकाल चोर दरवाज़े से सरकार में बैठ मलाई चाट रहे भाजपाई कर्नाटक के मामले में उच्चकोटि का प्रवचन किसे बाँट रहे है?
साथ ही तेजप्रताप ने भी तंज कसते हुए लिखा कि कर्नाटक के मामले में लोकतांत्रिक नैतिकता का ज्ञान वांचने वालों..! बिहार, गोवा और मणिपुर में लोकतंत्र का अपहरण नहीं हुआ था क्या?
कर्नाटक में नया रोमांच-
इससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर किस तरह से विपक्षी बेसब्र हो गए हैं. कर्नाटक में कांग्रेस 78 सीट लाकर भी 104 सीट जीतने वाली बीजेपी को सरकार बनाने से रोक कर नया रोमांच पैदा कर दी है. कर्नाटक में कम सीट लाता देख कांग्रेस ने फटाक से जेडीएस को समर्थन देने आई. इतना ही नहीं कांग्रेस ने जेडीएस की हर शर्त मानने के लिए भी हामी भर दी. कांग्रेस-जेडीएस समर्थन वाली सरकार की चाहत ना केवल राजद बल्कि मायावती, ममता बनर्जी को भी है.
Read Also-लालू के छोटे बेटे तेजस्वी ने मांगी माफी
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।