पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर यात्रा पर निकल पड़े हैं. यात्रा का मुद्दा है, ‘आरक्षण बढ़ाओ-बेरोजगारी हटाओ’. इस यात्रा के जरिए तेजस्वी यादव एक बार फिर बिहार के युवाओं खासकर बहुजन समाज के युवाओ को जोड़ने के लिए निकल पड़े हैं. यात्रा गुरुवार 7 फरवरी को दरभंगा से शुरू हो रही है.
तेजस्वी यादव ने अपनी इस यात्रा की घोषणा कर्पूरी ठाकुर की जयंती के दिन की थी. तेजस्वी के मुताबिक बिहार में रोजगार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. यहां के युवा रोजगार पाने के लिये दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. वहीं, आरक्षण को लेकर भी तेजस्वी खुलकर बोलते हैं. उनका कहना है कि अब तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आरक्षण का दायरा 50 प्रतिशत से अधिक हो चुका है. ऐसे में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ाना होगा.