पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में नाबालिग बच्चियों के साथ हैवानियत की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मामला सामने आने के बाद नीतीश कुमार जहां रक्षात्मक हैं तो वहीं तेजस्वी यादव हमलावर. इस मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. घटना के विरोध में तेजस्वी यादव ने देशव्यापी धरना-प्रदर्शन का आह्वान किया है. तेजस्वी ने एक ट्विट कर 4 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर जुटने का आवाह्न किया है.
राजद नेता ने कहा है कि बिहार के साथ-साथ दिल्ली के जंतर पर बालिका गृहों में यौन शोषण की घटनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जवाब की मांग को लेकर 4 अगस्त को धरना-प्रदर्शन करेगी. आज शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ‘ एक आवाज़ ऐसी उठाई जाए जिसका शोर आने वाली पीढ़ियों की आत्माओं को झकझोरती रहे। हमारी आने वाली नस्लें ये ना कहें कि हमारे पूर्वज कायर और नामर्द थे. मुज़फ़्फ़रपुर के ‘बालिका गृह’ में बेटियों के साथ हुई हैवानियत के विरोध में विशाल धरना एवं कैंडल मार्च, 4 अगस्त, 5:30 बजे, जंतर-मंतर.
तेजस्वी ने इसे नीतीश कुमार सरकार की नाकामी बताया है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार के राज में पूरे राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. तेजस्वी यादव ने मुज़फ्फ़रपुर बालिका रेप गृह कांड के मुख्य संरक्षक ब्रिजेश ठाकुर के साथ लालू यादव की फोटो को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि फोटों काफी पुरानी है. उन्होंने कहा कि यह फोटों 1990 के आस-पास की है, जब ब्रिजेश ठाकुर एक रिपोर्टर था. उस समय यह एनजीओ नहीं खुला था. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह फोटों इसलिए फैलाई जा रही है ताकि पूरे मामले से लोगों का ध्यान हटाया जा सके. वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस भेजा है.
कैंडिल मार्च से कुछ नही होगा हम बेटियो के साथ ये सब हो रहा ह और सरकार बोलती ह की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जो भी हैवान ह उनको सीधे फाँसी क्यों नही दे देती ह सरकार अव कहा सो रही हे जय भीम हम बेटियो कीसुरक्षा नही होगी तो आने बलि पीढ़ी का क्या होगा https://www.bahujanawaazsagar.com/2018/08/mayawati-pm-confirm.html#.W2SSH9eLc30.whatsapp