पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दलित चिंतक और लेखक पर हमले की निंदा की है. उन्होंने सरकार से कांचा इलैया की सुरक्षा की भी मांग की है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, “प्रखर चिंतक कांचा इलैया को दक्षिणपंथी ताकतों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. हम इसकी निंदा के साथ उनकी सुरक्षा की मांग सरकार से करते हैं”
प्रखर चिंतक कांचा इलैया को दक्षिणपंथी ताकतों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।हम इसकी निंदा के साथ उनकी सुरक्षा की मांग सरकार से करते हैं।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 4, 2017
गौरतलब है कि पिछले महीने में कांचा इलैया पर वारंगल के एक कार्यक्रम में वैश्य समाज के लोगों ने चप्पले फेंके थी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. यही नहीं इससे पहले भी वैश्य समाज के लोगों ने उन्हें फोन पर भी जान से मारने की और जीभ काटने की धमकी दी थी. जिसके बाद कांचा इलैया ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ेंः दलित चिंतक कांचा इलैया पर वैश्य समाज के लोगों ने फेंकी चप्पल
आपको बता दें कि कांचा इलैया भारतीय राजनीतिक सिद्धांतकार, लेखक और दलित अधिकारों के पैरोकार है. इलैया अंग्रेजी के साथ-साथ तेलुगू भाषा में भी लिखते हैं. जातिवाद और जाति-व्यवस्था के प्रखर विरोधी इलैया दलितों को अंग्रेजी शिक्षा के पैरोकार हैं. कांचा इलैया भारत के अलावा विश्व के कई प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में विजटिंग प्रोफेसर भी हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।