सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने तेलंगाना के नलगोंडा जिले में 4,000 मेगावाट क्षमता का बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए राज्य को 4,009 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई है।
पीएफसी ने एक बयान में कहा कि उसने तेलंगाना पावर जेनरेशन कॉरपारेशन लि. (टीएसजीईएनसीओ) को 800-800 मेगावाट क्षमता की पांच इकाइयां लगाने के लिए 4009 करोड़ रुपये का मियादी कर्ज मंजूर किया है। कोयला आधारित याद्री तापीय बिजली संयंत्र तेलंगाना के नलगोंडा जिले में लगाया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी यानी सुपर क्रिटिकल प्रौद्योगिकी का उपयोग होगा। याद्री तापीय बिजली संयंत्र 2978.4 करोड़ यूनिट बिजली पैदा करेगा और इससे भविष्य में तेलंगाना की बिजली जरूरतें पूरी होंगी।
परियोजना के लिए कर्ज को लेकर पीएफसी और टीएसजीईएनसीओ के अधिकारियों के बीच हाल ही में हैदराबाद में एक समझौता हुआ। इस मौके पर पीएफसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव शर्मा, टीएसजीईएनसीओ के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डी प्रभाकर राव तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Reporter/Jr. Sub Editor