Tuesday, February 4, 2025
HomeUncategorizedसऊदी अरबः मकान में आग लगने से 10 भारतीयों की मौत, 6...

सऊदी अरबः मकान में आग लगने से 10 भारतीयों की मौत, 6 घायल

दुबई। सऊदी अरब के नजरान शहर में बुधवार (12 जुलाई) को एक मकान में आग लग जाने से उसमें रह रहे कम से कम 10 भारतीयों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए. सुषमा स्वराज ने गुरुवार को ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम लगातार सऊदी अधिकारियों के संपर्क में हैं. सुषमा ने तुरंत भारतीय अधिकारी को सऊदी रवाना होने के निर्देश भी दिए. वे बोलीं- “हमारे अफसर नजरान के गवर्नर प्रिंस जलूवी बिन अब्देलाजीज के संपर्क में हैं.”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नजराना स्थित जिस घर में आग लगी, उसमें एक भी खिड़की नहीं थी. सऊदी सिविल डिफेंस ने बताया, “ये सभी कंस्ट्रक्शन कंपनी में वर्कर थे और फैसलिया डिस्ट्रिक्ट में गोल्ड मार्केट एरिया के पास रह रहे थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस घर में आग पुराने एयरकंडीशन सिस्टम में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.”

सऊदी गजट की रिपोर्ट में बताया गया कि इस घटना में 6 घायल हैं, जिनमें से 4 भारतीय वर्कर्स हैं. जब न्यूज एजेंसी ने रियाद में इंडियन एम्बेसी से डिटेल्स जानने की कोशिश की तो एम्बेसी ने बताया कि उनके पास इस घटना की जानकारी नहीं है. हालांकि, सुषमा स्वराज ने इस बारे में जानकारी मिलते ही सऊदी और इंडियन अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. नजरान के गवर्नर प्रिंस जलूवी बिन अब्देलाजीज ने इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है.

प्रिंस जलूवी ने सिविल डिफेंस, म्युनिसिपल अथॉरिटी और फील्ड टीम के रोल को लेकर फिक्र जताई. उन्होंने कहा कि कंपनियों को ऐसी बिल्डिंग्स रेंट पर लेने से रोकना होगा, जो रहने के लिए अनफिट हैं. उन्होंने फॉरेन वर्कर्स पर एजेंसियों के कंट्रोल का मुद्दा भी उठाया. बता दें कि सऊदी अरब की कंपनियों में साउथ एशिया के 90 लाख वर्कर्स काम करते हैं.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content