नई दिल्ली। SC/ST एक्ट में बदलाव के बाद 2 अप्रैल को दलित समुदाय द्वारा किए गए भारत बंद का असर अब भी देश के कई हिस्सों में देखा जा रहा है. राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके में भी तनाव है. राजस्थान में धारा 144 और कर्फ्यू बुधवार को भी लगा रहा.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ और मेरठ में तनाव बना हुआ है. दो अप्रैल को हापुड़ के कई इलाकों में हिंसा की हुई थी. स्थानीय लोगों ने इसके लिए दूसरे वर्ग के लोगों पर आरोप लगाया था. तो वहीं स्थानीय लोगों का यह भी आरोप था कि कई गोदाम मालिकों ने खुद अपने गोदामों में आग लगा लिया और इसके लिए आंदोलनकारियों को जिम्मेवार ठहराया. इसको देखते हुए हापुड़ में 3 अप्रैल को प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल बंद रहें. हालांकि अब हिंसा की कोई खबर नहीं है लेकिन आज भी यहां तनाव बना हुआ है.
मेरठ में बसपा विधायक योगेश वर्मा की गिरफ्तारी के कारण बसपा कार्यकर्ताओं और योगेश वर्मा के समर्थकों में गुस्सा है. उनका कहना है कि बसपा विधायक को साजिशन फंसाया गया है.
बुधवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के महाराजपुर थाने इलाके में कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई है. इसके अलावा वहां पर इंटरनेट सर्विस भी दोबारा चालू कर दी गई है. प्रदेश के भिंड और मुरैना में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है, वहीं इंटरनेट अभी भी बंद है. तो वहीं सागर और बालाघाट जैसे इलाकों में अभी भी धारा 144 लागू है. आपको बता दें कि भिंड में 70 ज्ञात और 3400 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
ग्वालियर में कर्फ्यू ग्रस्त थाना क्षेत्र के सभी हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. इनकी संख्या करीब 6 हज़ार है. हालांकि, इंटरनेट सेवा बहाल करने के घोषणा की गई है. जिले में अब तक 65 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा अलग-अलग थानों में अब तक कुल 29 FIR दर्ज हुईं हैं.
राजस्थान के आधे दर्जन जिलों में अभी तक धारा 144 लगी हुई है. साथ ही इन जिलों में इंटरनेट की सुविधा भी बंद है. जिन इलाकों में तनाव बरकरार है, वहां पर पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं अलवर में सीआरपीएफ की कंपनियों को तैनात किया गया है. मंगलवार की घटना के बाद हिंडौन में बीएसएफ ने फ्लैग मार्च किया था.
राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन कस्बे में 5,000 लोगों की उग्र भीड़ द्वारा वर्तमान भाजपा विधायक और एक पूर्व विधायक के घरों में आग लगाने और अन्य स्थानों पर आगजनी एवं पत्थरबाजी की घटना के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था. हिंडौन में अभी भी कर्फ्यू जारी है. इलाके में बस, स्कूल और इंटरनेट की सुविधा बंद है. इसके अलावा लगातार पुलिस इलाके में गश्त कर रही है.
गौरतलब है कि SC/ST एक्ट में हुए बदलावों के खिलाफ केंद्र सरकार की पुनर्विचार याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले पर रोक लगाने से इनकार दिया. सुप्रीम कोर्ट ने भारत बंद के दौरान हुई हिंसा पर कहा, ‘अदालत के बाहर क्या हो रहा है इससे कोर्ट का कोई लेना देना नहीं है.’